Surprise Me!

देशभर में Three New Criminal Laws लागू होने पर Shazia Ilmi ने कहा, 'कुछ धाराएं जरूरी थी'

2024-07-01 16 Dailymotion

आज से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो जाएंगे। एविडेंस एक्ट में 3 धाराएं बढ़ाई गई है जिस पर बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा, भारतीय साक्ष्य अधिनियम में 170 धाराएं हो गई है वह इसलिए बढ़ाया गया कि उसमें कुछ धाराएं जरूरी थी अपराधियों पर नकेल लगाने के लिए जो आसानी से छूट जाते थे तो इसलिए इन धाराओं को बढ़ाया गया है लेकिन आप देखेंगे एक टेक्नोलॉजी के तौर पर, डिजिटल के तौर पर जिस तरीके से वैब हो रहा है, ऑनलाइन में अपनी कंप्लेंट कर सकते हैं, जिसकी वजह से ज्यूडिशरी की कार्रवाई में भी आसानी होगी क्योंकि अब वीडियो के जरिए भी बहुत सारी चीज संभव हो जाएंगी । शाजिया इल्मी ने कहा, हमें लगता है कि जितना बैकलॉग रहता है और एक बहुत बड़ी कमी जो ज्यूडिशल सिस्टम में रही है। चाहे वह भीड़ हो, बैकलॉग हो, चाहे वह टाइम ना मिलने का वक्त हो या देर से मिलने का वक्त हो, फॉरेंसिक तौर पर जांच नहीं हो पाती थी या फिर जो केंद्र और स्टेट के अंदर जो शेयरिंग होनी चाहिए थी इंटेलिजेंस के और जो रिकॉर्ड होने चाहिए थे डिजिटलाइजेशन के वह सारे के सारे काम हो रहे हैं तो हमें लगता है कि यह बहुत जरूरी वक्त है

#Threenewlaws #ipc #indianlaw #indianpenalcode #shaziailmi