Surprise Me!

Hathras Stampede पर बोले सांसद Anoop Valmiki, ‘घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है’

2024-07-02 33 Dailymotion

यूपी के हाथरस में सिकंदराराउ के रतिभानपुर इलाके के एक गांव में बड़ा हादसा हो गया। यहां सत्संग समाप्त होने के बाद एक पंडाल में भगदड़ मच गई जिसमें 100 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस दुखद घटना पर हाथरस से बीजेपी के सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा कि ये घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। राहत बचाव कार्य जारी है, मैं घटनास्थल पर जा रहा हूं प्रधानमंत्री ने खुद संज्ञान लिया है, मुख्यमंत्री भी पहुंच रहे हैं, मामले की जांच के लिए एक उच्च समिति बनाई गई है।

#hathrasincident #hathrasstampede #hathrasmp #bjp #anupvalmiki #upnews #hathrasnews