22 जुलाई से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट 23 जुलाई को पेश करने जा रही हैं। बजट पर तमाम विशेषज्ञों की ओर से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। शिव नादर श्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. पार्था चटर्जी ने कहा आम चुनावों के ठीक बाद आने वाला बजट सरकार के लिए देश के लिए दीर्घकालिक और स्थिर उच्च विकास सुनिश्चित करने के लिए साहसिक कदम उठाने का एक मौका है।
#unionbudget2024 #budget2024 #phdchamberofcommerceandindustry #drspsharma #financeminister #nirmalasitharaman