Surprise Me!

Thalassemia Patient Advocacy Group की Anubha Taneja ने बजट को लेकर दी सलाह

2024-07-21 8 Dailymotion

22 जुलाई से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट 23 जुलाई को पेश करने जा रही हैं। बजट पर तमाम विशेषज्ञों की ओर से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। थैलेसीमिया रोगी वकालत समूह की सदस्य सचिव अनुभा तनेजा मुखर्जी ने कहा कि सरकार को निश्चित रूप से थैलेसीमिया की रोकथाम, प्रबंधन और उपचार के लिए खर्च बढ़ाने पर विचार करना चाहिए और रक्त विकार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नियंत्रण कार्यक्रम स्थापित करना चाहिए।

#unionbudget2024 #budget2024 #financeminister #nirmalasitharaman