Surprise Me!

Population foundation of india की Poonam Muttreja ने युवाओं को लेकर सरकार को दी सलाह

2024-07-21 14 Dailymotion

22 जुलाई से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट 23 जुलाई को पेश करने जा रही हैं। बजट पर तमाम विशेषज्ञों की ओर से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कार्यकारी निदेशक पूनम मुतरेजा ने कहा कि हमारे बजट में भारत की तेजी से बदलती जनसंख्या गतिशीलता पर विचार किया जाना चाहिए और हमें देश के 37 करोड़ युवाओं की शिक्षा, कौशल, रोजगार और कल्याण के लिए उदारतापूर्वक निवेश करना चाहिए।

#unionbudget2024 #budget2024 #financeminister #nirmalasitharaman