Surprise Me!

ब्रजमण्डल शोभायात्रा और UP में Kanwar Yatra नेमप्लेट विवाद पर बोले CM Nayab Singh Saini

2024-07-21 18 Dailymotion

रविवार को करनाल पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी मेवात के नूंह में होने वाली ब्रजमंडल यात्रा को लेकर कहा कि हमने अधिकारियों को सचेत किया है और लोगों से भी अपील करूंगा कि ये धार्मिक कार्यक्रम है हम आपस में मिलकर रहते हैं। भगवान श्री कृष्ण को मानने वाले लोग ब्रज मंडल यात्रा से जुड़े हुए लोग हैं, उस यात्रा में वहां के लोगों को सहयोग करना चाहिए। यूपी और उत्तराखंड में दुकानों पर नाम लिखने को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि कहां कैसा खाना मिलता है, ये लोगों की भावना होती है।

#brijmandalyatra #cmsaini #cmnayabsinghsaini #nayabsinghsaini #haryanacm #kanwaryatra