रविवार को करनाल पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी मेवात के नूंह में होने वाली ब्रजमंडल यात्रा को लेकर कहा कि हमने अधिकारियों को सचेत किया है और लोगों से भी अपील करूंगा कि ये धार्मिक कार्यक्रम है हम आपस में मिलकर रहते हैं। भगवान श्री कृष्ण को मानने वाले लोग ब्रज मंडल यात्रा से जुड़े हुए लोग हैं, उस यात्रा में वहां के लोगों को सहयोग करना चाहिए। यूपी और उत्तराखंड में दुकानों पर नाम लिखने को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि कहां कैसा खाना मिलता है, ये लोगों की भावना होती है।
#brijmandalyatra #cmsaini #cmnayabsinghsaini #nayabsinghsaini #haryanacm #kanwaryatra