Surprise Me!

Rajasthan में मेहरबान हुए इंद्रदेव, मौसम विभाग ने 14 जिलों में जारी किया Yellow Alert

2024-07-25 4 Dailymotion

राजस्थान में आज 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने कहा है कि प्रदेश के टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, करौली और धौलपुर में तेज बारिश हो सकती है। जबकि चूरू, हनुमानगढ़ समेत जैसलमेर और बाड़मेर को छोड़कर बाकी जिलों में हल्की बारिश होगी। सवाई माधोपुर के कई इलाकों में आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। जयपुर शहर के कई हिस्सों में करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर बारिश हुई। कल प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई थी और बारिश के चलते अलवर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर में एक से दो इंच तक पानी बरसा। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया की अगस्त के पहले हफ्ते में भी मानसून सक्रिय रहेगा।

#jaipur #monsoon #rajasthan