Surprise Me!

Kargil vijay diwas पर बोले PM Narendra Modi "दशकों बाद Kashmir में सिनेमा घर खुला है"

2024-07-26 7 Dailymotion

कारगिल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल के द्रास पहुंचकर जंग में शहीद होने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। वहीं प्रधानमंत्री ने लद्दाख के विकास की बात कही है। उन्होंने कहा पर्यटन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है, यही नहीं दशकों बाद कश्मीर में सिनेमा घर खुला है। साढ़े तीन दशक के बाद पहली बार श्रीनगर में तजिया निकला है। धर्ती का स्वर्ग तेजी से शांति की दिशा में बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने विकास के कई और कार्यों के बारे में भी बताया जिसमें शामिल है शिंकुला टनल जिसके जरिए लद्दाख पूरे साल भारत से जुड़ा रहेगा।

#kargilvijaydiwas #kargilvijaydiwas2024 #kargilvijay #kargilvijaydiwashistory #kargildiwas #Kashmir #NarendraModi #Modi #PMModi