Surprise Me!

आसोप वन खंड काले हिरण के लिए हुआ संरक्षित

2024-07-30 143 Dailymotion

राज्य सरकार ने शाहपुरा जिले के आसोप में काले हिरण के संरक्षण के लिए आसोप वन खंड को आखेट निषेध एवं कन्जरवेशन रिजर्व क्षेत्र के रूप में विकसित करने की बजट घोषणा की। यहां हालिया गणना में काले हिरण का कुनबा बढ़ने से वन विभाग व क्षेत्रवासी उत्साहित हैं। यहां अभी 150 से अधिक काले हिरण हैं।