पिछले दिनों लोकसभा में जाति को लेकर अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी में छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राहुल गांधी को लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी को मैं राजनीतिक नेता मानता ही नहीं हूं। क्योंकि इतनी उम्र बीत जाने के बाद भी अपने आप को युवा नेता कहते हैं। अगर 55 साल में लोग युवा नेता रहते हों तो युवाओं को क्या होगा? ये लोग युवाओं का रोजगार छीनने वाले लोग हैं, जो बुढ़ापे में भी अपने आप को युवा कहते हैं। युवाओं का हक छीनने वाला नेता इस देश में नहीं चलेगा।
#Bihar #Patna #DilipJaiswal #BJP #BiharBJP #RahulGandhi #Youth #