बजट के बाद विपक्ष लगातार बिहार को लेकर केंद्र सरकार को घर रहा है। इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि एक बात तो है, स्पेशल पैकेज पर हंगामा, स्पेशल स्टेटस पर हुड़दंग। ये वही लोग हैं जो अभी तक जो मोदी जी ने दिया उसे पर हंगामा कर रहे हैं, भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं, क्यों बिहार को इतना दे दिया? क्यों आंध्र को इतना दे दिया?
#MukhtarAbbasNaqvi #BJP #Congress #RahulGandhi #CasteRow #CasteCensus