Surprise Me!

Olympic में Vinesh Phogat के Overweight होने के कारण Disqualified होने पर भावुक हुए Mahavir Phogat

2024-08-07 10 Dailymotion

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को एक बड़ा झटका लगा तब लगा जब भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को चंद ग्राम बढ़ने की वजह से फाइनल की रेस से बाहर कर दिया गया। इस पर विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि अब सब कुछ खत्म हो गया है, कुछ नहीं बचा, गोल्ड मिलने की उम्मीद से हम सब बहुत खुश थे। अब फेडरेशन का काम है देखना कि आगे क्या होगा।

#VineshPhogat #BajrangPunia #Wrestling #ParisOlympic #ParisOlympic2024 #Gold #विनेश_फोगाट