Surprise Me!

Hockey Team के Bronze Medal जीतने पर OCA के रणधीर सिंह ने दी प्रतिक्रिया

2024-08-08 8 Dailymotion

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इस पर ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के कार्यकारी अध्यक्ष राजा रणधीर ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया कि भारतीय टीम का अद्भुत कमबैक था। आज का दिन हमारा है। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। नवीन पटनायक जी का भी बहुत बहुत धन्यवाद। इंडियन हॉकी फेडरेशन और दिलीप तिर्की का बहुत बहुत धन्यवाद। ऑल मेडल काउंट।

#Hockey #India #Bronze #Medal #IndianHockeyTeam #ParisOlympic #Harmanpreet