Surprise Me!

sawaimadhopur news रिमझिम बारिश ने गाया तराना, मौसम हुआ सुहाना

2024-08-10 31 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय सहित जिले के ग्रामीण अंचलों में शनिवार अलसवेरे से बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान सुबह से शाम तक कभी तेज तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की। बारिश से तापमान में गिरावट आई है। वहीं मौसम में भी ठंडक महसूस होने लगी है। बारिश से क्षेत्र के नदी, तालाब, नालों व बांधों में अब पानी की आवक भी बढऩे लगी है।
जिला मुख्यालय पर सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। ऐसे में सुबह से शाम तक रूक-रूक कर रिमझिम बारिश होती रही। अपराह्न पौने चार बजे 15 मिनट तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से जिला मुख्यालय की कई कॉलोनियों व सडक़ों पर पानी भर गया। बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, सोयाबीन आदि फसलों को फायदा मिला है।
प्राकृतिक स्थलों पर घूमने पहुंचे लोग
बारिश के बाद जिला मुख्यालय व आसपास क्षेत्र में प्राकृतिक झरने बह रहे है। सीता माता मंदिर, झोजेश्वर महादेव, अमरेश्वर आदि स्थानों पर झरनों में पिकनिक मनाने लोग पहुंच रहे है। ऐसे में लोग नहाने के साथ पिकनिक का भी लुत्फ उठा रहे है।
बौंली में सर्वाधिक, देवपुरा में सबसे कम
जिले में सुबह आठ से शाम पांच बजे तक बौंली तहसील में सर्वाधिक 82 एमएम बारिश दर्ज की। वहीं देवपुरा में सबसे कम 3 व मानसरोवर में 6 एमएम बारिश दर्ज की।