Surprise Me!

kuhu kuhu bole : अंशी राजवैद्य की सुमधुर आवाज में कुहू कुहू बोले कोयलिया...

2024-08-10 287 Dailymotion

kuhu kuhu bole : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 10 अगस्त का दिन बड़ा ही खास रहा। अनुगूंज में मंजूषा बेडेकर के निर्देशन में बाल कलाकारों विदुषी सिंह, चार्वी अग्रवाल, त्वीषा झंवर, दिव्याना अग्रवाल, लहर निहिचलानी और मायरा मोहता ने रिमझिम-रिमझिम सावन की ये मीठी मंद फुहारें...गीत प्रस्तुत किया। अंशी राजवैद्य ने राग बहार में कुहू कुहू बोले कोयलिया... की मोहक प्रस्तुति से मनमोह लिया।