Surprise Me!

कांग्रेस विधायक Arif Masood ने मदरसों को लेकर कहा, अभिभावक जहां चाहें, बच्चों को वहां पढ़ाएं

2024-08-17 4 Dailymotion

मदरसों को लेकर प्रदेश में सियासत पर कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद ने कहा कि आर्टिकल 30 के अंदर शिक्षा की सभी को आजादी है। अभिभावक जहां चाहेंगे अपने बच्चों को वहां पढ़ाएंगे। मदरसे में पढ़ने से डर क्यों? बड़े-बड़े महापुरुष मदरसों से पढ़कर निकले हैं। मदरसों को क्यों टारगेट किया जाता है? रामेश्वर शर्मा के बयान पर आरिफ़ मसूद ने कहा यह संविधान विधायक रामेश्वर शर्मा के मुताबिक़ नहीं चलेगा डॉक्टर अंबेडकर के मुताबिक़ चलेगा।

#MadhyaPradesh #Bhopal #Congress #ArifMasood #Madarsa #Education #BJP #NewEducationPolicy