Surprise Me!

पिंकी चौधरी को राखी बांधने डासना जेल पर पहुंची सैकड़ो महिलाएं, पुलिस ने भीड़ को रोक,राखी पहुंचाने का दिया भरोसा

2024-08-18 117 Dailymotion

Pinky Chaudhary rakhi in jail :गाजियाबाद के डासना जेल में बंद हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी को राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं जिला कारागार पहुंची. लेकिन कारागार की सीमा में घुसने से पहले ही पुलिस ने इन महिलाओं को रोक दिया. पुलिस ने भीड़ को रोककर 5 महिलाओं को सभी की राखी लेकर पिकीं चौधरी से मिलने की इजाजत दी.