Surprise Me!

Shooter Swapnil Kusale ने PM Modi के साथ अपनी बातचीत का अनुभव साझा किया

2024-08-24 0 Dailymotion

पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारतीय शूटर स्वपनिल कुसाले ने आईएएनएस से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से अपने बातचीत का अनुभव साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मुझसे मराठी में बातचीत शुरू करते हुए कहा था 'कसा आहेस भाऊ' वो हर एथलीट को बहुत अच्छे से जानते हैं। मैं बहुत प्रभावित हुआ और मुझे काफी प्रेरणा भी मिली।

#parisolympics #swapnilkusale #indianshooter #pmmodi #indianathletes