Surprise Me!

BJP MLA Abhay Verma ने कहा, “AAP सरकार ने लक्ष्मीनगर विधानसभा में नही लगवाए कैमरे”

2024-08-27 9 Dailymotion

दिल्ली के लक्ष्मी नगर से बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि गृह मंत्री जी ने ऐसा कुछ कहा था और जो भी कहा था उससे मैं कोई अर्थ नहीं रखता क्योंकि ये लोग (आप पार्टी) झूठ बोलते हैं। सरकार ने 1,40,000 कैमरे लगवाने का वादा किया था लक्ष्मी नगर विधानसभा का सर्वे पूरा हुआ, 12 विधान सभाओं का सर्वे जमा हुआ। सरकार को 12 विधान सभाओं में कैमरे लगाने थे उन्होंने 11 विधानसभाओं में कैमरा लगवाना शुरू कर दिया लेकिन मेरे विधानसभा को रोक लिया। मेरी कहीं कोई सुनवाई नही हुई।
#AAP #Kejriwal #SaurabhBhardwaj #CCTV #Camera #Delhi #laxmiNagar #BJP