Savitri Jindal vs Kamal Gupta hisar: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के साथ ही बगावत भी शुरू हो गई है। टिकट नहीं मिलने पर देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी बगावत कर डाली है। पूर्व विधायक सावित्री जिंदल कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल की मां हैं।
भाजपा ने बुधवार शाम को अपनी पहली सूची में 67 उम्मीदवारों को टिकट दिया था। हिसार से सावित्री जिंदल टिकट की प्रबल दावेदार थीं, मगर भाजपा ने मौजूदा विधायक व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को ही फिर से मैदान में उतारा। बगावत नहीं थमी तो हिसार सीट पर मुकाबला सावित्री जिंदल vs कमल गुप्ता होना तय है।
~HT.95~