Surprise Me!

Satna News: सतना में देशभर के 5000 से अधिक धावक दौड़े, 21 किमी की रेस में भास्कर और अंकित बने विजेता

2024-09-09 715 Dailymotion

Satna News: सतना हाफ मैराथन में 5000 से अधिक धावकों ने दौड़ लगायी है।21 किमी के हाफ मैराथन के अलावा 10 और 05 किमी की दौड़ में देशभर के धावक शामिल हुए हैं।

पंडित गणेश प्रसाद मिश्र जन्म शताब्दी के अवसर पर फिट इंडिया अभियान के तहत सतना हाफ मैराथन का पंचम संस्करण रविवार सुबह सपन्न हुआ। इस मैराथन का शुभारंभ सुबह 6 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, व्यंकट क्र.-1 के खेल मैदान में हुआ। मुय अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


~HT.95~