हरियाणा: हरियाणा के इसराना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने राज्यसभा सांसद का उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार को चुना है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद के उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार ने बीजेपी का धन्यवाद दिया और कहा कि मुझे गांव की 36 बिरादरियों का समर्थन मिल रहा है। पंवार ने बीते दिनों सत्यवान शेरा के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि सत्यवान शेरा ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया है। सत्यवान शेरा के खिलाफ संगठन को कार्यवाही करनी चाहिए।
#bjp; #haryana; #manoharlalkhattar; #nayabsinghsaini; #krishanlalpanwar; #ians #satyawanshera