Surprise Me!

Saharanpur: RPF ने Ambala-New Delhi Intercity Express में पड़ा 90 लाख रुपए का Cash

2024-09-11 3 Dailymotion

यूपी: सहारनपुर की आरपीएफ ने अंबाला-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक युवक के पास से 90 लाख रुपए कैश पकड़ा है। ट्रेन संख्या 14522 अंबाला-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर खड़ी थी, और संदिग्ध व्यक्ति के बैग से यह राशि बरामद हुई। युवक की पहचान भूपेंद्र कुमार पोपली उर्फ सोमी के रूप में हुई है। आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है, जो अब युवक से पूछताछ कर रही है। आरपीएफ की जांच के दौरान पता चला कि युवक दिल्ली से पैसे लेने आया था। जांच जारी है और प्राप्त जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#news #sahranpur #hindinews