Surprise Me!

IIT BHU के Solar Chimney Power Plant से पूरे गांव को मिल सकती है बिजली

2024-09-11 7 Dailymotion

वाराणसी: आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिकों ने एक नई तकनीक विकसित की है, जिससे कम लागत में सोलर एनर्जी प्लांट से अधिक बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा। इस तकनीक से शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सबसे अधिक लाभ होगा। आईआईटी बीएचयू के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के रिसर्चरों ने इस तकनीक को प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में तैयार किया है। प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह के अनुसार, नई सोलर चिमनी प्लांट कम लागत का होगा और अधिक बिजली उत्पन्न करेगा। इस शोध को भारत सरकार द्वारा पेटेंट भी प्रदान किया गया है। इस सोलर चिमनी पावर प्लांट का नवाचार इसके अनूठे इनलेट और कलेक्टर डिजाइन में निहित है। यह डिजाइन पिछले मॉडलों से काफी अलग है, क्योंकि यह वायु प्रवाह की गति का पूरा लाभ उठाने में सक्षम है।
#SolarInnovation #GreenEnergy #IITBHU #SustainableEnergy #RenewableEnergy #CleanEnergy