दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की पेशकश पर कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। यह उनका फैसला है कि वह किसी पद पर रहना चाहते हैं की नहीं। यह अरविंद केजरीवाल का संवैधानिक अधिकार है। वहीं, रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को नंबर 1 आतंकवादी कहा था जिसपर तारिक अनवर ने जवाब देते हुए कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू भूल रहे हैं कि वह पहले कांग्रेस में थे। इतना ही नहीं उनके पूर्वजों ने भी कांग्रेस की सेवा की है। अब वह बीजेपी में चले गए हैं। बीजेपी में अपनी जगह बनाने के लिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं।
#congress #rahulgandhi #arvindkejriwal #aap #cmkejriwal #ravneetsinghbittu #aamaadmiparty #bjp #ians