दिल्ली: कांग्रेस नेता गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी भारत के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह देश को एकजुट करने और नफरत से लड़ने के लिए सबसे मजबूत ताकत हैं। 2024 के चुनावों ने इस पर मुहर लगा दी है और आने वाले दिनों में भारत राहुल गांधी के साथ और भी मजबूती से खड़ा होगा। यह देश नानक, कबीर और गांधी का देश है। भारत को आने वाले समय में राहुल गांधी के देश के नाम से भी जाना जाएगा।
#congress #rahulgandhi #arvindkejriwal #aap #cmkejriwal #ravneetsinghbittu #aamaadmiparty #bjp #ians