Surprise Me!

Mumtaz Patel ने कहा- 'One Nation One Election आसान नहीं होगा'

2024-09-19 11 Dailymotion

कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा है कि वन नेशन वन इलेक्शन आसान नहीं होगा। दिल्ली में उन्होंने कहा कि आजादी के बाद वन नेशन वन इलेक्शन के तहत एक साथ चार चुनाव हुए। उसमें तकलीफें आई थीं। फेडरल सिस्टम है, तो ये इतना आसान नहीं होगा। भाजपा सरकार की कैबिनेट ने इसे अप्रूवल तो दिया है, लेकिन पहले यह देखिए कि जम्मू कश्मीर, हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव साथ में नहीं करवा पाए। आप कैसे एक देश-एक चुनाव करवा पाएंगे? किस तरीके से आप वन नेशन-वन इलेक्शन को लागू करेंगे?

#OneNationOneElection, #MumtazPatel #Congress #Elections #LokSabhaElections #VidhanSabhaElections #BJP #PMModi