Surprise Me!

Tirupati Balaji प्रसादम विवाद पर भड़के Banke Bihari Mandir के सेवायत

2024-09-20 8 Dailymotion

मथुरा: तिरुपति मंदिर के प्रसाद का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में वृंदावन के सेवायत आशीष गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे श्री बांके बिहारी मंदिर में जो भोग बनता है वह बिल्कुल पवित्रता के साथ बनता है। हमारे रसोई में भी पवित्रता का खास ध्यान दिया जाता है। बिहारी जी के भोग के लिए जो भी घी, दही, दूध, मक्खन का प्रयोग होता है, वह सिर्फ बृज की गायों के द्वारा दिए गए दूध से होता है। बिहारी जी के लिए गायों के दूध का भोग बहुत प्रचलित है। इस प्रक्रिया में भी पवित्रता का पूरा ध्यान दिया जाता है।

#tirupatibalaji #tirupatibalajiprasad #hinduism #andhrapradesh #bjp #jaganmohanreddy #ysr #chandrababunaidu #ians #tiruaptiladdu