Surprise Me!

Tose Nainaa Milaai Ke _ 28 Sep EP 383 _ Upcoming Twist _ बेटी की तलाश में कुहू _ Dangal TV

2024-09-28 145 Dailymotion

कुहू अपनी जुड़वां बेटी के बारे में जानकारी लेने के लिए परिवार के साथ अस्पताल गई है, जिससे हंसिनी को झटका लगा है। दूसरी तरफ, कुहू बहुत तनाव में है और किसी भी तरह अपनी दूसरी बेटी को ढूंढना चाहती है। वहीं, हंसिनी को राजनीति में अच्छे प्रदर्शन के लिए तारीफ मिल रही है। हर राजनीतिक दल को लगता है कि राजीव भारी मतों से जीतेंगे, लेकिन राजीव को ये बातें पसंद नहीं आ रही हैं और वो इससे तनाव में हैं।