Surprise Me!

Israel-Iran Conflict पर विंग कमांडर Praful Bakshi का बड़ा बयान

2024-10-02 0 Dailymotion

ईरान-इजरायल संघर्ष पर विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) प्रफुल्ल बख्शी कहते हैं, "इजराइल पर ईरान के हालिया हमले और इजरायल की जवाबी कार्रवाई के कारण मध्य पूर्व में तनाव बढ़ जाएगा। इजराइल पहले से ही लेबनान में ऑपरेशन में लगा हुआ है। ईरान के सहयोगी गुट जैसे हिजबुल्लाह, हमास और हूती अपना अलग खेल खेल रहे हैं और इजरायल के समर्थकों पर हमले कर रहे हैं। जवाब में, अमेरिकी और अलाइड शिपिंग जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। यह क्षेत्र अब कई भागों में बंट गया है- इजरायल समर्थक, इजरायल विरोधी, ईरान समर्थक और ईरान विरोधी। ताज्जुब की बात है कि मूल इस्लामिक देश जॉर्डन, लीबिया, सीरिया और सऊदी अरब इजरायल की मदद कर रहे हैं।। यह संघर्ष वैश्विक व्यापार, ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म, शिपिंग सब पर असर डाल रहा है।"

#Israel #Iran #IsraelIranConflict #MiddleEastConflict #IsraelIranWar #MiddleEastTension