Surprise Me!

आज दुनिया India को Investment के लिए पसंदीदा जगह मान रही : PM Modi

2024-10-04 4 Dailymotion

पीएम मोदी ने दिल्ली में कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के तीसरे संस्करण को संबोधित किया। उन्होंने कहा, '' मैन्युफैक्चरिंग हो या फिर सर्विस सेक्टर, आज दुनिया भारत को निवेश के लिए पसंदीदा जगह मान रही है। यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि बीते 10 साल में हुए सुधारों का नतीजा है। एक उदाहरण भारत के बैंकिंग सुधारों का है। हमारे बैंकिंग सुधारों ने बैंकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया ही है, उनकी कर्ज देने की क्षमता को भी बढ़ाया है...।''


#PMModi #NarendraModi #KautilyaEconomicConclave #IndianEconomy #Delhi