Surprise Me!

एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला।

2024-10-09 518 Dailymotion

प्रतापगढ़. जिले के हथुनिया थाना क्षेत्र के अवलेश्वर गांव में एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। मृतका कल ही अपने पीहर से ससुराल आई थी। मृतका पायल मीणा, मध्य प्रदेश के उडिय़ाखेड़ी रतलाम की निवासी थी, जिसका पांच माह पहले ही अवलेश्वर में विवाह हुआ था। पुलिस ने बताया कि घर में उसका शव फंदे पर लटका हुआ मिला। थानाधिकारी इंद्रजीत ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर मोर्चरी में रखवाया गया। मृतका के परिजन भी जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और पुलिस को रिपोर्ट देकर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। कार्यवाहक एसडीएम उज्जवल जैन भी मोर्चरी पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। मामले की जांच कार्यवाहक एसडीएम उज्जवल जैन कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। मृतका के परिजनों ने संदेह व्यक्त किया है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या हो सकती है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस से शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।