'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ हुई। इसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशक राज शांडिल्य ने किया है। कहानी एक युवा जोड़े के बीच की मजेदार और दिलचस्प प्रेम कहानी को दर्शाती है जिसमें रिश्तों की उलझनें और हास्य का मिश्रण है। यह फिल्म दर्शकों को प्यार, हास्य और रिश्तों की जादुई दुनिया में ले जा पाई या नहीं, यह लोगों ने खुद बताया।
#vickyvaidyakavovalavideo #romcom #bollywood #bollywoodfilm #bollywoodmovie #triptidimri #rajkumarrao #publicreview #publicreaction #ians