Surprise Me!

CG Video: केशकाल घाट में भारी वाहनों पर लगी रोक, डाइवर्ट किया रुट, देखें Video...

2024-10-20 3,750 Dailymotion

CG Video: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केशकाल घाट में सोमवार से शुरू होगी मरम्मत कार्य भारी वाहनों को किया जाएगा डायवर्ड। राजधानी रायपुर की ओर जाने वाली वाहनों को केशकाल से विश्रामपुरी की ओर से होते हुए कांकेर व चारामा की रवाना होगी। वही दूसरी ओर राजनांदगांव की ओर जाने वाली वाहनों को बेडमा से डायवर्ड किया जयेगा। उक्त बातें कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कही है।