Surprise Me!

Katihar: ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने रखा करवा चौथ का व्रत

2024-10-20 49 Dailymotion

कटिहार: पुलिस लाइन में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने करवा चौथ की परंपरा निभाते हुए व्रत किया, साथ ही अपने कर्तव्यों को भी प्राथमिकता दी। उन्होंने मेहंदी लगाई, सोलह श्रृंगार किया, और ड्यूटी के बीच पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखा। सिपाही बेबी कुमारी ने कहा, फर्ज पहले है, मेरे पति सरहद पर तैनात हैं, उनके लिए और परिवार की समृद्धि के लिए व्रत कर रही हूं। वीडियो कॉल के जरिए उन्हें देखकर व्रत तोड़ती हूं।

#KarvaChauth #CoupleGoals #HinduFestivals #SuhaaginWomen #WomensTraditions