Surprise Me!

PM modi ने German Chancellor Scholz को बताया अपना मित्र

2024-10-25 0 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वें एशिया पैसिफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिज़नेस के आयोजन को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज का दिन बहुत विशेष है। मेरे मित्र चांसलर स्कोल्ज चौथी बार भारत आए हैं। पहले मेयर के रूप में और 3 बार चांसलर बनने के बाद उनका यहां आना भारत-जर्मनी संबंधों पर उनके फोकस को दिखाता है।12 साल के बाद भारत में एशिया पसिफ़िक कांफ्रेंस ऑफ़ जर्मन बिज़नेस का आयोजन हो रहा है। एक तरफ यहां सीईओ की फोरम की बैठक हो रही, दूसरी तरफ हमारी नौसेना साथ में अभ्यास कर रही है। अब से थोड़ी ही देर में भारत और जर्मनी के बीच सातवें इंटर गोवर्नमेंट कंसल्टेशन का भी आयोजन होना है’।

#OlafScholz #Germany #GermanChancellor #NarendraModi #PMModi