प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वें एशिया पैसिफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिजनेस के आयोजन को संबोधित करते हुए कहा,, "आज एक तरफ, सैकड़ों जर्मन कंपनियां भारत में हैं, वहीं भारतीय कंपनियां भी जर्मनी में तेजी से अपनी उपस्थिति बढ़ा रही हैं। भारत विविधीकरण और जोखिम कम करने का सबसे बड़ा केंद्र बन रहा है। यह वैश्विक व्यापार और विनिर्माण का भी केंद्र बन रहा है। ऐसे में 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के लिए सबसे उपयुक्त समय है।"
#PMModi #MakeinIndia #MakefortheWorld #Germancompanies #Indiancompanies #Germany #GermanChancellor