दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पीपुल टू पीपुल कनेक्ट हमारे संबंधों का अहम स्तंभ है। आज हमने स्किलिंग और वोकेशनल एजुकेशन में मिलकर काम करने का निर्णय लिया है। आईआईटी चेन्नई और ड्रेसडेन विश्वविद्यालय में भी समझौता संपन्न हुआ है जिससे हमारे स्टूडेंट्स दोहरी डिग्री का लाभ उठा पाएंगे। भारत की युवा शक्ति, जर्मनी की प्रगति और समृद्धि में योगदान दे रही है। हम जर्मनी द्वारा भारत के लिए जारी की गई स्किल्ड लेबर स्ट्रैटेजी का स्वागत करते हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे युवा टैलेंट पूल को जर्मनी के विकास में योगदान देने के बेहतर अवसर मिलेंगे।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #germanchancellor #olafscholz #jointpressmeet