जोधपुर: जोधपुर के सुल्तान सिंह स्टेडियम में राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में आज 63सी दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार रहे। इस दीक्षांत परेड समारोह में आरपीटीसी जोधपुर के प्लाटून कमांडर बैच संख्या 33 की 5 महिला व 6 पुरुष और रिक्रूटमेंट में बैच संख्या 87 की 34 महिलाएं, 147 पुरुषों के साथ कुल 180 जवान पास आउट हुए। इस दीक्षांत परेड को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विकास कुमार ने कहा कि आरटीसी के सभी प्रशिक्षकों को कठिन मेहनत से प्रशिक्षित किया गया है। इसके लिए उन सभी आउटडोर और इंडोर प्रशिक्षकों को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि जवानों को पुलिस की कार्यप्रणाली, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023, मानवाधिकार सूक्ष्म कौशल और आउटडोर विषय में पीटी परेड के अलावा हथियारों की जानकारी और फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
#jodhpurnews #rajasthanpolice #passingoutparade #jodhpurpolice #rajasthannews