Surprise Me!

विक्रांत मैसी अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन के लिए NSE पहुंचे

2024-11-02 37 Dailymotion

एक्टर विक्रांत मैसी अपने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशन के लिए एनएसई पहुंचे राशि खन्ना और रिधि डोगरा के साथ। उन्होंने एक सिमप्ल ट्रेडिशनल कपड़ा कैरी किया था जिसमें वह बेहद जंच रहे थे। और दिवाली के इस अवसर पर उन्होंने इस ट्रेडिशनल कपड़े को कैरी करने का सोचा अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए। उन्होंने अपने फिल्म के बारे में बताया जो कि यह सच्ची घटना पर है और जरूर देखने को कहा।

#VikrantMassey #TraditionalLook #MoviePromotion #Trending2024 #Bollywoodnews #Bollywoodupdate #Bollywoodlatestnews #Bollywoodnewstoday #Bollywoodpecharcha #BollywoodHindi #ians #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodGossips.