Surprise Me!

पुष्कर मेला: ढोल की थाप पर नाचे ऊंट

2024-11-10 166 Dailymotion

पुष्कर. मेला मैदान में रविवार को राजस्थानी लोक परंपरा से जुड़ी खेल प्रतियोगिताओं का बोलबाला रहा। देसी एवं विदेशी पर्यटकों ने धोरों में परंपरागत खेलों का जमकर लुत्फ उठाया। ढोल की थाप पर ऊंट नाचे तो एक टांग पर महिलाओं की दौड़ आयोजित हुई। विदेशी पर्यटकों ने सतोलिया व गुल्ली डंडा खेलकर मेले को रोचक बना डाला।