मुंबई: संगीतकार एआर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने आईएएनएस से कहा कि, मैंने अपनी प्रेस रिलीज में तलाक के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके व्यक्तित्व में बहुत बड़ा अंतर था, जिसके कारण विवाह टूट गया। यह एक दर्दनाक निर्णय है और कोई भी व्यक्ति 29 साल के विवाह के अंत तक बहुत सोच-विचार और दर्द के बिना नहीं आता है। तलाक की दरें बढ़ रही हैं और आजकल शादी किसी भी चरण में खत्म हो सकती है, यहां तक कि 15-20 साल बाद भी। यह घटना, जिसे अक्सर 'ग्रे तलाक' कहा जाता है, अब भारत में उभर रही है।
#arrahman #musiccomposer #sairabano #entertainmentnews