Surprise Me!

Dausa Chunav Results 2024: 'अपने हो जाए बेवफा तो क्या कीजिए', दौसा से हारने बाद बोले जगमोहन मीणा

2024-11-23 514 Dailymotion

Rajasthan By-Election Results Dausa 2024: राजस्थान की दौसा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है। कांग्रेस उम्मीदवार दीनदयाल बैरवा ने भाजपा के जगमोहन मीणा को 2300 मतों के अंतर से हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया है। कांग्रेस प्रत्याशी बैरवा को 75334 वोट मिले। जबकि जगमोहन मीना 73034 वोट ही प्राप्त कर सके। इस जीत ने भाजपा के लिए बड़े झटके और आंतरिक संघर्ष को उजागर किया है। खासतौर पर तब जब उम्मीदवार जगमोहन मीणा पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के छोटे भाई थे। आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी ने पुनर्गणना की मांग की है। अब दौसा में 10 ईवीएम की रिकाउंटिंग की जा रही है।


~HT.95~