Surprise Me!

Nangloi में Arvind Kejriwal की पदयात्रा से पहले BJP कार्यकर्ताओं ने किया Protest

2024-11-27 9 Dailymotion

नई दिल्ली : दिल्ली के नांगलोई इलाके में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी सांसद योगेंद्र चांदोलिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों पर उतरे। यहां जनता मार्केट में अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर रोष जताया। सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने कहा, "...आप यहां पर जख्मों को कुरेदने के लिए आ रहे हैं। मेरे साथ किराड़ी, जैन नगर में चलिए तीन साल की बच्ची की पानी में गिरने से मृत्यु हो गई। क्या केजरीवाल के पास जवाब है...? क्या वहां के विधायक के पास जवाब है...?"

#Delhi #BJP #BJPProtest #Nangloi #ArvindKejriwal #YogendraChandolia #AAP