Surprise Me!

Jodhpur में सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ हुआ 1.84 Crore का Digital Fraud

2024-12-01 7 Dailymotion

जोधपुर – जोधपुर के बनाड़ थाना के अंतर्गत नांदड़ी के प्रभात नगर में कंपनी से वीआरएस लेने वाले एक व्यक्ति को साइबर ठग गिरोह ने मनी लॉन्ड्रिंग में फंसने और गिरफ्तारी वारंट जारी होने का डर दिखाकर उससे 11 चेक के जरिए 1.84 करोड़ रुपए दस खातों में ट्रांसफर करवा लिए। धोखाधड़ी का पता लगने पर पीड़ित शनिवार देर शाम थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया।

थाना अधिकारी प्रेम दान ने बताया कि प्रभात नगर निवासी नरेश कुमार बैरवा (51) को डिजिटल अरेस्ट कर 1,84,50,000 रुपए की साइबर ठगी की गई है। बैरवा हिंदुस्तान पेट्रोलियम में कार्यरत थे और वर्ष 2020 में वीआरएस ले ली थी। इनका आरोप है कि गत 25 नवम्बर को अनजान नम्बर से कॉल आया था। खुद को आरबीआई अधिकारी बताने वाले उस व्यक्ति ने नरेश से कहा कि उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हुआ है जिसके तहत उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी हो गया है। ठग ने गिरफ्तार होने या इससे बचने के लिए बैंक खाते में जमा रुपए की जांच करवाने का झांसा दिया।

#JODHPUR #DIGITALFARUD