Surprise Me!

कर्मों में दिखना चाहिए Bhagat Singh के प्रति सम्मान – Kultar Singh Sandhwan

2024-12-02 6 Dailymotion

चंडीगढ़ – पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर कहा कि किसान हमारे देश को संकट से निकालता है। आजादी किसानों के बच्चों ने दिलाई , देश का अन्न भंडार किसानों के बच्चों ने भरा , देश की रक्षा भी किसान के बच्चे करते हैं। जो लोग देश को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं वो किसानों की मांगों को दरकिनार नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि उनकी मांगों पर विचार करें और हल करें।

बीजेपी की तरफ से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के उदघाटन पर संधवान ने कहा कि अगर बीजेपी के लोग इतना सम्मान करते हैं तो क्यों नहीं वो शहीद भगत सिंह को रिकॉर्ड पर शहीद लिखते ?उसकी नोटिफिकेशन जारी करें। उन्होंने कहा कि बातों में नहीं एक्शन में भगत सिंह के प्रति सम्मान दिखाई देना चाहिए

#PUNJAB #FARMERS #KULTARSINGHSANDHWAN #BHAGATSINGH