Surprise Me!

पत्रिका रक्षा कवच अभियान- साइबर ठगों के झांसे में न आए, सतर्कता जरूरी

2024-12-09 144 Dailymotion

मोहनगढ़ कस्बे के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय में पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों को साइबर ठगी व उससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज सैनी, एसएमसी सदस्य कमलसिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ अध्यापक हरूराम, अध्यापक नरपतराम, मोनिका, शालिनी आदि मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य सरोज सेनी, अध्यापक हरू राम, नरपत राम ने अपराध से बचने की सरल व प्रभावी तकनीकों, आपात सि्थति से निपटने के तरीकों व साइबर ठगी से बचने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।