Surprise Me!

Rajasthan Weather : प्रदेश में मौसम ​का मिजाज ठंडा, राजधानी में गलन बढ़ी, दौसा में बर्फ की बूंदें जमी

2024-12-11 243 Dailymotion

दिसंबर के 11 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में कड़ाके की सर्दी ने प्रदेश में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तेज सर्दी व गलन से लोग कांपते हुए नजर आ रहे हैं। सर्दी का सितम बढ़ने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है और लोगों की सुबह अब देर से होने लगी हैं। वहीं जयपुर के नजदीक दौसा जिले में आज सवेरे ग्रामीण अंचल में पेड़ों पर बर्फ की बूंदें जमी हुई नजर आई। मौसम ​विभाग के अनुसार, उत्तरी हवाओं के जोर से प्रदेश में सर्दी का सितम बढ़ा रह है।