गुरुग्राम, हरियाणा: सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, अगर मैं जवाहरलाल नेहरू के समय से बात करूं तो कांग्रेस पार्टी ने कभी भी डॉ अंबेडकर का सम्मान नहीं किया। अगर किसी ने उनका अपमान किया है तो वो कांग्रेस पार्टी है। आज वही पार्टी उनके नाम पर अधिकार जताने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस हमेशा से डॉ अंबेडकर की विरोधी रही है। जब भी डॉ साहब चुनाव लड़ते थे, तो उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर देती थी, ताकि वो कभी जीत न पाएं।
#DrAmbedkar #CongressPolitics #HistoricalFacts #AmbedkarLegacy #PoliticalDebate #IndianPolitics