Surprise Me!

महिलाओं के जीवन में पीएम उज्ज्वला योजना से हो रहा है उजाला

2024-12-25 6 Dailymotion

जबलपुर (मध्य प्रदेश) : पीएम उज्ज्वला योजना से देश की महिलाओं के जीवन में बदलाव हो रहा है। मध्य प्रदेश के जबलपुर कैंट विधानसभा रांझी क्षेत्र के अंबेडकर वार्ड रामनगर की रहने वाली 48 वर्षीय साधना लोधी ने बताया कि वह पहले स्टोव में घर पर खाना बनाया करती थी जिसकी वजह से उन्हें काफी धुएं और परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वहीं महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए पीएम मोदी द्वारा उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई थी। इसके बाद महिलाओं ने उज्ज्वला योजना का लाभ लेना शुरू किया। उज्ज्वला योजना की लाभार्थी साधना लोधी और शीला लोधी ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया ।

#PMMODI #UJJAWALASCHEME #WOMEN